हाथरस: नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. इसमें अब तक 123 लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है. मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से भोले बाबा पर पहली बड़ी कार्रवाई की गई है. FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है. 100 से अधिक लोगों की सीडीआर खंगाली जा रही है. इसके साथ ही 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. गुरुवार को हाथरस में आईजी शलभ माथुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई के बारे में अवगत कराया.
आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भगदड़ में आयोजकों की लापरवाही सामने आई है. मुख्य आयोजक वेदप्रकाश मधुकर फरार है. उस पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इसके साथ ही आयोजन समिति में शामिल हुकूम सिंह, मंजू यादव, मुकेश कुमार, मंजू देवी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की जिम्मेदारी थी कि व्यवस्था को संभाले. लेकिन बाबा की चरण रज लेने के लिए जब भीड़ अनियंत्रित हुई तो इन्होंने कोई सहयोग नहीं किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बाबा से पूछताछ होगी. मुकदमे में बाबा नामजद नहीं है.
आईजी शलभ माथुर ने बताया कि सत्संग स्थल पर पुलिस, पीएसी भी तैनात थी. अगर पुलिस की लापरवाही है तो इसके लिए पहले ही न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है. आयोग सभी बिंदुओं पर जांच करेगा. यह भी तय होगा कि आगे से ऐसी किसी तरह की घटना न हो. आईजी ने कहा कि भोले बाबा का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
बता दें कि पुलिस प्रशासन ने भगदड़ मामले में 123 लोगों की मौत हो जाने पर कुछ टीमों का गठन किया था. टीम ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे सिकंदराराऊ कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. एसपी निपुण अग्रवाल भी कोतवाली में मौजूद रहे.