एक तरफा प्यार में युवती को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार, ट्रेन से गिरकर हुआ घायल - Karnataka Crime News - KARNATAKA CRIME NEWS
कर्नाटक के हुबली में बीते बुधवार को हुई एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक तरफा प्यार के चलते युवती की हत्या की. हालांकि पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Karnataka Desk)
हुबली: कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ जुड़वां शहर पुलिस ने हुबली के वीरपुरा इलाके की युवती अंजलि (20) की हत्या करने वाले आरोपी को गुरुवार देर रात दावणगेरे में गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए आरोपी विश्व उर्फगिरीश (21) को हुबली केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर एक तरफा प्यार में युवती द्वारा इनकार करने पर विश्वा ने 15 मई की सुबह चाकू मारकर अंजलि की हत्या कर दी. हुबली-धारवाड़ शहर की पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने हुबली केआईएमएस अस्पताल का दौरा किया और जानकारी प्राप्त की. आरोपी के घायल होने का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है.
आरोपी ने बुधवार तड़के अंजलि के घर में घुसकर उसके सीने, पेट और गर्दन पर चाकू से वार किया और भाग गया. हत्या के विरोध में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. मामले की जांच के लिए 8 विशेष पुलिस टीमें बनाई गईं. पुलिस कमिश्नर रेणुका सुकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'अंजलि की हत्या के मामले में आरोपी को कल रात रेलवे पुलिस की मदद से दावणगेरे में गिरफ्तार किया गया था.'
उन्होंने बताया कि 'उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने के कारण वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल उसका हुबली के KIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. संभवतः वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था. हालांकि इसकी पुष्ठि तभी हो पाएगी, जब पुलिस पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी. वह घायल हो गया और रेलवे पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.'
आयुक्त रेणुका सुकुमार ने बताया कि 'बुधवार (15 मई) को बेंडिगेरी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस पृष्ठभूमि में, हमने आरोपी की तलाश के लिए 8 टीमों का गठन किया था. पता चला है कि हत्या के बाद वह महाराष्ट्र या गोवा में छिपने की योजना से ट्रेनों और बसों में यात्रा कर रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले से ही चार बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं.'