दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, जानिए धमकी के पीछे का प्लान - SALMAN KHAN THREATEN CASE

-सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार -मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तारी का खुलासा -नोएडा-मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी

सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार
सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 11:53 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को लगातार धमकियां मिलनी शुरू हो गई है. वही बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी अनजान नंबरों से धमकियां मिल रही है. ऐसे में मुंबई और नोएडा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत एक एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. जिसकी उम्र करीब 24 साल बताई जा रही है. फिलहाल इस संबंध में नोएडा पुलिस अभी किसी भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है, पर मुंबई पुलिस की ओर से इस बात का खुलासा किया गया है कि सलमान खान को धमकी देने के मामले में नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले को नोएडा से गिरफ्तार किया . 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम मोहम्मद तैयब बताया जा रहा है जो दिल्ली का निवासी बताया गया है और थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया दया है. सलमान और जीशान को धमकी देने वाला मोहम्मद तैयब को नोएडा से भले ही मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है पर अभी तक नोएडा पुलिस की ओर से मामले में कोई भी बात नहीं की गई है. ना ही इस तरह की किसी गिरफ्तारी के संबंध में किसी अधिकारी की ओर से कोई जवाब सामने आया है.

सूत्रों की माने तो सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को सलमान खान और जीशान खान को धमकी मिली थी और रविवार को बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कारपेंटर का काम करता है और मूल रूप से बरेली का रहने वाला है. वर्तमान में वह दिल्ली में रह रहा है.

ये भी पढ़ें-'मुझे यहां आना ही नहीं था', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच बिग बॉस 18 के सेट पर बोले सलमान खान

Last Updated : Oct 29, 2024, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details