दुर्ग: दुर्ग के जेडी स्टील प्लांट में 26 मार्च की देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां प्लांट के अंदर काम के दौरान स्टील का गर्म मेटल मजदूर के ऊपर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने जेडी इस्पात प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मजदूरों की तरफ से 15 लाख रूपये के मुआवजे की मांग की जा रही है. हादसे के बाद बुधवार को मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. दुर्ग की अंजोरा पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे हुआ हादसा: 26 मार्च की देर रात को मजदूर जितेंद्र इंडेक्शन फर्नेस की सफाई कर रहा था. तभी गर्म मेटल उछलकर उसके ऊपर आ गिरा. जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद अंजोरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कंपनी प्रबंधन ने मजदूर के परिजनों को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. लेकिन मजदूर 15 लाख के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.