नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने पिछले 10 सालों में 714 करोड़ रु. का टैक्स जमा किया है. सिंघवी ने कहा कि आपमें इतनी हिम्मत है कि इतना भुगतान करेंगे. दरअसल, भाजपा ने सिंघवी की बढ़ती आमदनी पर तंज कसा था. सिंघवी ने इसका ही जवाब दिया.
भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. इसमें कहा गया था कि कैसे अभिषेक मनु सिंघवी की आमदनी लगातार बढ़ती गई है. इसके लिए यहां पर एक ग्राफिक्स का भी यूज किया गया है. इसके बाद इस पर केबीसी लिखा है और सिंघवी की तस्वीर बनी है और आगे लिखा गया है कि कैसे बनें करोड़पति.
इस ग्राफिक्स में यह दिखाया गया है कि सिंघवी के पास 2006 में 77.64 करोड़ की संपत्ति थी, जबकि 2024 में उनके पास 1921 करोड़ रु. हैं. इसमें यह भी लिखा गया है कि क्या सिंघवी हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनना चाहेंगे. सिंघवी इस ट्विट का जवाब दिया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. वे अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. तीन सितंबर को इसके लिए चुनाव होना है. इससे पहले सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था, लेकिन वह उस चुनाव में हार गए थे. उन्हें भाजपा के हर्ष महाजन ने हराया था.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार