नई दिल्ली:प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर पावन स्नान के लिए देशभर से जुटे श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाने की उम्मीद से आए थे. मंगलवार देर रात भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई और जो घायल हुए, उस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है.
अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें. प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें.
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने X पर पोस्ट किया, 'ईश्वर इनको स्वस्थ करें. मेरी पत्नी को कल कुंभ में जाना था, मगर 2-3 दिन से अव्यवस्था की खबरें आ रही थी. इसलिए वो नहीं गई. क्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बेहतर इंतजाम नहीं करने चाहिए थे? महाकुंभ व्यवस्था देखने की बजाय, सारी भाजपा दिल्ली में चुनाव प्रचार में मगन हैं.' इसके अलावा उन्होंने बुधवार को दिल्ली में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर X पर लिखा, अभी तो महाकुंभ की भगदड़ में घायल हुए सभी श्रद्धालु अस्पताल भी नहीं पहुंचे और आप प्रचार में लग गये? वहां आपकी ही सरकार है, कुछ महाकुंभ की व्यवस्था भी देख लीजिए भाई.