कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़ :बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर INDI गठबंधन बनाया था. हालांकि इस बीच अलायंस को कई झटके भी लगे. लेकिन चुनाव के पहले सीट शेयरिंग को लेकर पहले समाजवादी पार्टी और फिर आम आदमी पार्टी से कांग्रेस की सहमति बन गई है. आज चंडीगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की और सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया. अगर हरियाणा की बात करें तो राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से एक सीट आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने दी है. ये सीट कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट है. पर सवाल है कि क्या दोनों पार्टियां मिलकर यहां जीत का परचम लहरा पाएगी.
बीजेपी को फायदा ! : ईटीवी भारत ने इस बारे में कई वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत की है. वरिष्ठ पत्रकार विनोद मैहला ने बताया कि उन्होंने पिछले कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव कवर किए हैं. उन्होंने अपने तजुर्बे से बताया कि INDI गठबंधन ने आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट दे तो दी है लेकिन कुरुक्षेत्र लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को इसका फायदा मिलेगा. दरअसल आम आदमी पार्टी का कुरुक्षेत्र लोकसभा में कोई ऐसा संभावित उम्मीदवार नहीं है, जो यहां से सीट निकाल पाए, इसका सीधा फायदा बीजेपी को होता हुआ नज़र आ रहा है. हालांकि अभी चुनाव में कुछ समय बाकी है और देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार यहां से बनाती है. वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 10 की 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए था क्योंकि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में इतना जनाधार नहीं है.
कौन बनेगा AAP का उम्मीदवार ? : वहीं वरिष्ठ पत्रकार रामपाल शर्मा ने बताया कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार यहां से जीत सकता है क्योंकि यहां पर थोड़ा असर आम आदमी पार्टी का है. साथ ही गठबंधन होने के चलते उसे कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक भी हासिल होगा. हालांकि हार-जीत उम्मीदवार पर भी निर्भर करती है, ऐसे में देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार चुनती है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस समय आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. दूसरे संभावित चेहरा अनुराग ढांडा है जो आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता है. अनुराग जाट समुदाय से होने के चलते यहां पर अच्छा जन समर्थन हासिल कर सकते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से तीसरा संभावित चेहरा बलबीर सैनी है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर सैनी समाज का काफी दबदबा देखने को मिलता है.