दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस के बीच हो सकता है गठबंधन, सुगबुगाहट तेज - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana assembly elections 2024: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन हो सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने पर अपने नेताओं से फीडबैक मांगा है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2024, 4:04 PM IST

नई दिल्लीःहरियाणा विधानसभा चुनाव जीतकर पिछले दो बार से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ सकती है. इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय चुनाव समिति को लेकर हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने पर अन्य नेताओं से फीडबैक मांगा है.

वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के विचार का स्वागत किया है. सांसद संजय सिंह ने कहा, "राहुल गांधी के कथन का स्वागत मैं करता हूं. बीजेपी को हराना हम सबकी प्राथमिकता है. नफरत, जनविरोधी, किसान विरोधी, नौजवानों के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ हमारा मोर्चा है. उन्हें हराना हमारी प्राथमिकता है." हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक रूप से हरियाणा के प्रभारी संदीप पाठक, सुशील गुप्ता बात करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी देंगे. इसके हिसाब से आगे का निर्णय लिया जाएगा. ये हरियाणा से संबंधित चुनाव है. ये किसी ऐसे प्रदेश का चुनाव नहीं है, जहां पर मैं प्रभारी हूं."

पिछले चुनाव में AAP ने जजपा से मिलाया था हाथःहरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का गठबंधन हुआ था. दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इससे जजपा को फायदा हुआ था. चुनाव के बाद जजपा ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और दुष्यंत चौटाला बीजेपी की अगुवाई में बनी सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए.

हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी मजबूती से हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के सभी शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में जुड़े हुए हैं. कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. यदि गठबंधन होगा तो सीटों का बटवारा भी होगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details