नई दिल्लीःहरियाणा विधानसभा चुनाव जीतकर पिछले दो बार से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ सकती है. इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय चुनाव समिति को लेकर हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने पर अन्य नेताओं से फीडबैक मांगा है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के विचार का स्वागत किया है. सांसद संजय सिंह ने कहा, "राहुल गांधी के कथन का स्वागत मैं करता हूं. बीजेपी को हराना हम सबकी प्राथमिकता है. नफरत, जनविरोधी, किसान विरोधी, नौजवानों के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ हमारा मोर्चा है. उन्हें हराना हमारी प्राथमिकता है." हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक रूप से हरियाणा के प्रभारी संदीप पाठक, सुशील गुप्ता बात करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी देंगे. इसके हिसाब से आगे का निर्णय लिया जाएगा. ये हरियाणा से संबंधित चुनाव है. ये किसी ऐसे प्रदेश का चुनाव नहीं है, जहां पर मैं प्रभारी हूं."