नई दिल्लीःजैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. 13 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) की बैठक होगी. इस बैठक में कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस बैठक से दिल्ली की भी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें :मणिशंकर अय्यर के विवादित बोले, पाकिस्तानी भारत की सबसे बड़ी संपत्ति
पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में गोवा, हरियाणा और गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लोकसभा की विभिन्न सीटो लिए कई नाम हैं. लेकिन मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में लोकसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. बता दें कि दो दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने असम में तीन लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी.