नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई थी. दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बन रही तस्वीर पर अरविंद केजरीवाल ने अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
अरविंद केजरीवाल ने X हैंडल पर लिखा- आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है.
इससे पहले मंगलवार को शरद पंवार के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई थी. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन हो सकता है लेकिन आज अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP अकेले ही चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.
AAP- कांग्रेस गठबंधन की लग रहीं थी अटकलें
मंगलवार (10 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हुई थी. सूत्रों के हवाले से खबरें आईं कि दिल्ली में कांग्रेस-AAP साथ आ सकते हैं. इसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता शरद पवार के घर पहुंचे. जिसके बाद गठबंधन की खबरों ने और जोर पकड़ लिया. आज सुबह एक बार फिर ये कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस-AAP, दिल्ली के रण में बीजेपी को मात देने के लिए एक दूजे का हाथ थामने वाले हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने X पर दो टूक लिखा और कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का कोई चांस नहीं है.
आप को बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में पार्टी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. वहीं, दूसरी लिस्ट में सोमवार को 20 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए. आम आदमी पार्टी दिल्ली में जोर शोर से प्रचार में जुटी हुई है. खुद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच जाकर उनका हाल-ए-दिल जान रहे हैं. जबकि बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. कल जहां बीजेपी की ओर से वीडियो जारी कर 'शीशमहल' के नाम पर अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए. वहीं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने चार्जशीट बनाकर जनता के बीच पेश की है. बीजेपी ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली को AAP मुक्त बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटी के बदले BJP के 7 वादे, ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल के 'शीशमहल' को दिखा भाजपा ने AAP को घेरा,... इतने परिवारों को मिल जाता घर