कर्नाटक में काली नदी पर पुल ढहने से ट्रक नदी में गिरा, चालक ने केबिन पर चढ़कर बचाई जान - Bridge on the Kali River Collapse - BRIDGE ON THE KALI RIVER COLLAPSE
कर्नाटक के कारवार शहर में कोडीभागा के पास काली नदी पर बना पुल ढह गया. इस दौरान एक ट्रक चालक यहां फंस गया, और उसका ट्रक डूब गया. ट्रक चालक ने उसके केबिन पर चढ़कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद पुलिस और मछुआरों ने मिलकर ट्रक चालक को वहां से निकाला.
काली नदी पर ढहा पुल (वीडियो - ETV Bharat Karnataka)
उत्तर कन्नड़: कारवार शहर के कोडीभागा के पास काली नदी पर बना पुल ढहने से एक ट्रक चालक ने केबिन में चढ़कर अपनी जान बचाई. पुलिस और मछुआरों ने नाव से चालक को बचाया. केरल निवासी लॉरी चालक राधाकृष्ण नाला स्वामी (37) सौभाग्य से दुर्घटना में बच गए.
कारवार शहर में कोडीभागा के पास स्थित यह पुल कारवार-गोवा को जोड़ता है, जो बुधवार रात करीब 12.50 बजे ढह गया. फिलर पिलरों के बीच पुल तीन-चार तरफ से टूटकर नदी में गिर गया. इसी दौरान गोवा से कारवार की ओर आ रहा एक ट्रक भी पुल पर गिर गया. मछुआरों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक राधाकृष्ण नाला स्वामी को बचाया और उसे केआरआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया.
इस हादसे में ट्रक पूरी तरह डूब गया और पानी में सिर्फ केबिन ही दिखाई दे रहा था. इसके बाद घायल चालक पानी से बाहर आया और ट्रक के केबिन में चढ़कर मदद का इंतजार करने लगा. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और मछुआरे हरकत में आए और नाव लेकर उसे बचाने पहुंच गए.
मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक नारायण, एएसपी जयकुमार और डीएसपी गिरीश समेत अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस से सूचना पाकर जिला कलेक्टर लक्ष्मीप्रिया, विधायक सतीश सैल भी देर रात मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि उत्तर कन्नड़ में अवैज्ञानिक तरीके से हाईवे निर्माण कार्य के कारण अंकोला के शिरुरू के पास 15 दिन पहले ही पहाड़ी ढह गई थी.
नए पुल पर यातायात प्रतिबंध: फिलहाल जिला कलेक्टर लक्ष्मीप्रिया ने एनएचएआई को आईआरबी कंपनी द्वारा बनाए गए नए पुल की गुणवत्ता जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने 12 घंटे के भीतर पुल की गुणवत्ता पर रिपोर्ट पेश करने का सुझाव भी दिया है. पुल की गुणवत्ता रिपोर्ट आने तक नए पुल पर यातायात रोक दिया गया है. इसके चलते करवार से गोवा की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर गिरा पुल करीब 60 साल पुराना था. पिछले दो साल पहले इसकी मरम्मत भी की गई थी. लेकिन अब यह टूट चुका है. हाल के सालों में पास में ही एक नया पुल बनाया गया है. इस घटना से पहले दोनों पुलों पर वाहनों की आवाजाही होती थी.