उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चंपावत में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के सामने आ गया गुलदार का जोड़ा, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ - Guldar Police Encounter - GULDAR POLICE ENCOUNTER

Police encounter with a pair of leopards in Champawat उत्तराखंड में 3 हजार से ज्यादा गुलदार हैं. इन दिनों गुलदारों ने राज्य भर में आतंक मचा रखा है. कब कहां गुलदार दिख जाए, किसी को नहीं पता. चंपावत के रीठा थाने की पुलिस का भी गुलदारों की जोड़ी से आमना-सामना हुआ. पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान गुलदारों के एक जोड़े ने उनका ध्यान खींच लिया. एक पुलिसकर्मी ने डरते-डरते गुलदारों का वीडियो बना डाला.

leopards in Champawat
चंपावत गुलदार (Photo- Champawat Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 2:09 PM IST

पुलिस के सामने आया गुलदार का जोड़ा (Video- Champawat Police)

चंपावत:रीठा थाने की टीम उस समय सकपका गई जब वह सड़क में चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी जंगल से अचानक गुलदार यानी लेपर्ड का जोड़ा सड़क किनारे आ गया. इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने लेपर्ड की चहल कदमी अपने मोबाइल में कैद कर ली. हालांकि दो-दो लेपर्ड को देखकर पुलिसकर्मियों की सिट्टी-पिट्टी भी गुम हो गई थी.

चंपावत के रीठा थाने की टीम को चेकिंग के दौरान अचानक वन्य जीव लेपर्ड के जोड़े के दीदार हुए. जंगल से सड़क किनारे आए गुलदार के जोड़े को पुलिस कर्मी द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया. इस दौरान गुलदार पुलिस कर्मियों को एक टक देखते रहे. कुछ देर बाद दोनों सड़क से नीचे जंगल में भाग गए. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

चंपावत जनपद के रीठा थाने से महज कुछ दूरी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को वन्य जीव गुलदार (लेपर्ड) के दीदार हुए हैं. हालांकि गुलदारों की चहलकदमी से पुलिस कर्मी भयभीत हो गए. इस दौरान डरते डरते उनकी इस चहल कदमी को उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया. दरअसल रीठा थाने के प्रभारी कमलेश भट्ट अपनी टीम के साथ बुधवार की शाम थाने से कुछ दूरी पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थे.

तभी सड़क से नीचे जंगल से अचानक एक गुलदार सड़क किनारे आ गया. गुलदार को देख टीम सकपका गई. जिसके बाद कुछ दूरी पर एक और गुलदार सड़क किनारे आ गया. इसके बाद एक पुलिस कर्मी द्वारा लेपर्ड की तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया. वीडियो में एक लेपर्ड द्वारा पुलिस कर्मियों के नजदीक आ कर डराने कि कोशिश भी की गई.

कुछ देर बाद दोनों गुलदार सड़क से नीचे चले गए. जिसके बाद टीम ने राहत की सांस ली और उस स्थान से आगे को रवाना हो गई. रीठा थाने के एसओ कमलेश भट्ट द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर लिखा गया है कि- आज थाने से कुछ दूरी पर चेकिंग के दौरान लेपर्ड के दीदार हुए हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 18, 2024, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details