दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई के समय शख्स ने काटा हाथ, जानिए क्यों - Karnataka High Court

KARNATAKA HIGH COURT: कर्नाटक हाई कोर्ट में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने बेंच के सामने रेजर से अपना हाथ काट लिया. घायल शख्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

A man who cut his hands in front of the Karnataka HC bench.
कर्नाटक HC में बेंच के सामने शख्स ने काटा हाथ.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 4:11 PM IST

बेंगलुरू:कर्नाटक उच्च न्यायालय के हॉल नंबर 1 में आज बुधवार को चौंकाने वाली घटना घट गई. जब न्यायाधीश एक मामले की सुनवाई कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने रेजर से अपना हाथ काट लिया.

मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया और न्यायमूर्ति एचबी प्रभाकर शास्त्री की पीठ के समक्ष एक मामले की सुनवाई हो रही थी. तभी उसी वक्त, शख्स ने अपना हाथ काट लिया. पीठ ने पुलिस को उस व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाने का निर्देश दिया. घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही सीजे ने रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि रेजर को न छुएं. उस जगह का स्पॉट वेरिफिकेशन कराया जाए.

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पर्याप्त सुरक्षा होने के बावजूद वह व्यक्ति अदालत कक्ष में कैसे घुस गया. जस्टिस एचबी प्रभाकर शास्त्री ने सख्त रवैया दिखाते हुए पूछा कि हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कहां चली गई?

न्यायाधीशों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, 'उसके द्वारा दी गई फाइल आपने क्यों मंगवाई? आपने उसे प्राप्त करने के बाद नीचे रख दिया. इसलिए, आपके फिंगरप्रिंट को भी फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा जाना चाहिए. कोर्ट अधिकारी को कोर्ट की अनुमति के बिना कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं करना चाहिए. अगर फाइल दी होती तो हम उसे देख सकते थे'.

मैसूर का निवासी है घायल
जिस व्यक्ति का हाथ काटा गया, उसकी पहचान मैसूर के श्रीनिवास (51) के रूप में हुई है. पुलिस ने घायलों को बॉरिंग अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें:कर्नाटक लोक सेवा आयोग भर्ती चयन सूची की फाइल गायब!: FIR दर्ज - KSDB FILE MISSING

Last Updated : Apr 3, 2024, 4:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details