कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी की उसके पति ने हत्या कर दी. मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान दिव्याश्री के रूप में हुई है. खबर के मुताबिक, वह कासरगोड में सीपीओ के पद पर तैनात थीं. दोनों पति-पत्नी काफी समय से अलग रह रहे थे. इस घटना के बाद वलापट्टनम पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
कन्नूर जिले में पुलिस अधिकारी की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्या की यह घटना 22 नवंबर की शाम 6 बजे के करीब करिवेल्लूर हुई. महिला पुलिस अधिकारी को जान से मारने वाले आरोपी पति का नाम राजेश बताया जा रहा है. बता दें कि, सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से दिव्याश्री की मौके पर ही मौत हो गई.