राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जमीन से 20 फीट नीचे जिंदगी की जंग, दौसा में बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम, 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Girl fell in borewell - GIRL FELL IN BOREWELL

दौसा के बांदीकुई में 2 साल की मासूम बच्ची खेत पर खेलते समय 600 फीट गहरे एक खुले बोरवेल में गिर गई. प्रशासन की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है और मासूम को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.

बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम
बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 6:57 PM IST

बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम (ETV Bharat Dausa)

दौसा : जिले में मासूम के बोरवेल में गिरने का एक मामला सामने आया है. बांदीकुई के वार्ड नंबर एक में बुधवार शाम को 5 बजे एक 2 साल की मासूम बच्ची खेत पर खेलते समय 600 फीट गहरे एक खुले बोरवेल में गिर गई. बच्ची खेत में बने बोरवेल के पास ही खेल रही थी.

बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके बांदीकुई एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने बच्ची को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. बांदीकुई थाना प्रभारी प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि बच्ची को बोरवेल से रेस्क्यू करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन और अन्य संसाधनों से बोरवेल से 25 फीट दूरी से मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है. करीब 16 घंटे से मासूम को रेस्क्यू करने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

इसे भी पढ़ें-अलवर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, तीन घंटे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला - Child fell into borewell

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : थाना प्रभारी के अनुसार मासूम बच्ची बोरवेल में करीब 20 से 25 फीट नीचे जाकर अटक गई है. घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे है. सभी लोग बच्ची के सकुशल बाहर निकलने की दुआ मांग रहे हैं. चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची टीम :वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना शाम करीब 5 बजे की है, लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी देर शाम 7 बजे तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. बच्ची को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details