दिल्ली

delhi

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अब तक के इतिहास का सबसे लंबा भाषण दिया - pm modi longest ever speech

By PTI

Published : Aug 15, 2024, 11:57 AM IST

Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर, मोदी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने वाले और तीसरा सबसे लंबा भाषण देने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए. मोदी ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण 2014 में दिया था, जो 65 मिनट तक चला था.

PM MODI LONGEST EVER SPEECH
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया सबसे लंबा भाषण (IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए 98 मिनट का अपना सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया. भारत के इतिहास में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण औसतन 82 मिनट लंबे हैं. गुरुवार से पहले उनका सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण 2016 में 96 मिनट का था, जबकि उनका सबसे छोटा भाषण 2017 में था, जब उन्होंने लगभग 56 मिनट तक भाषण दिया था.

78वें स्वतंत्रता दिवस पर, मोदी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने वाले और तीसरा सबसे लंबा भाषण देने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए. मोदी ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण 2014 में दिया था, जो 65 मिनट तक चला था. 2015 में उनका भाषण लगभग 88 मिनट तक चला था. यह मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में 11वां संबोधन था और तीसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने के बाद उनका पहला संबोधन था.

2018 में मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 83 मिनट तक भाषण दिया था. इसके बाद 2019 में उन्होंने करीब 92 मिनट तक भाषण दिया, जो अब तक का उनका दूसरा सबसे लंबा भाषण था. 2020 में मोदी का स्वतंत्रता दिवस संबोधन 90 मिनट तक चला. 2021 में उनका स्वतंत्रता दिवस भाषण 88 मिनट तक चला और 2022 में उन्होंने करीब 74 मिनट तक भाषण दिया. पिछले साल मोदी का भाषण 90 मिनट लंबा था.

मोदी से पहले, 1947 में जवाहरलाल नेहरू और 1997 में आईके गुजराल ने क्रमशः 72 और 71 मिनट के सबसे लंबे भाषण दिए थे. नेहरू और इंदिरा ने भी 1954 और 1966 में क्रमशः 14 मिनट के सबसे छोटे भाषण दिए थे. पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर सबसे छोटे भाषण दिए थे. 2012 और 2013 में सिंह के भाषण क्रमशः 32 और 35 मिनट के थे. 2002 और 2003 में वाजपेयी के भाषण और भी छोटे थे, 25 और 30 मिनट के.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details