नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए 98 मिनट का अपना सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया. भारत के इतिहास में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण औसतन 82 मिनट लंबे हैं. गुरुवार से पहले उनका सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण 2016 में 96 मिनट का था, जबकि उनका सबसे छोटा भाषण 2017 में था, जब उन्होंने लगभग 56 मिनट तक भाषण दिया था.
78वें स्वतंत्रता दिवस पर, मोदी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने वाले और तीसरा सबसे लंबा भाषण देने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए. मोदी ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण 2014 में दिया था, जो 65 मिनट तक चला था. 2015 में उनका भाषण लगभग 88 मिनट तक चला था. यह मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में 11वां संबोधन था और तीसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने के बाद उनका पहला संबोधन था.