राउरकेला: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सड़क दुर्घटना जिले के हेमगिरी थाना अंतर्गत हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार गायकनापल्ली इलाके में कोहरे के कारण वैन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया.
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी पांच लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि, मारे गए सभी लोग कीर्तन टोली के सदस्य थे और वे लोग एक आध्यात्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे.