दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में 699 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कुल 1522 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. मगर नाम वापस लेने और नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.

70 विधानसभा सीटों के लिए अब 699 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला होगा. मध्य जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा में कुल 70 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा में कुल प्रत्याशियों की संख्या 53 है.

70 विधानसभा सीटों के लिए अब 699 प्रत्याशी (ETV Bharat)

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं, वहां पर कुल प्रत्याशियों की संख्या 61 है. सबसे अधिक प्रत्याशी दक्षिण पश्चिम जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा में कुल 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अब बचे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी थी. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details