जम्मू:मानसून के चलते हो रही भारी बारिश में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रही. आज शुक्रवार सुबह 398 यात्रियों का नया जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ.
एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 42वें दिन 14 वाहनों में 398 तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए. ये सभी तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से रवाना हुए और तीर्थयात्रियों को पहलगाम मार्ग की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की.