मुंबई:लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के कई विधायक टूट सकते है. इन अटकलों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस नेता के मुताबिक, शिंदे गुट और अजित पवार गुट के करीब 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में फिर से वापसी करना चाहते हैं.
विजय बडेट्टीवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में हवा किसी तरफ बह रही है. यही वजह है कि महायुति सरकार में शामिल एनसीपी और शिवसेना के विधायक भी हवा का रुख भांप कर पाला बदलने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों का असर साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन एमवीए राज्य की सत्ता में वापसी करेगा.