अहमदाबाद:गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम के मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट (एएमसी एमईटी) से संचालित मणिनगर के नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के 4 वरिष्ठ डॉक्टरों को रैगिंग के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि, ये चारों सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट करते थे और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. रैगिंग के मामले में नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के काउंसिल से शिकायत की गई. जांच के बाद 2 महिला और 2 पुरुष डॉक्टर समेत 4 डॉक्टरों को निलंबित करने का आदेश दिया गया. जिसके बाद अहमदाबाद नगर निगम मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट (एएमसी एमईटी) द्वारा संचालित मणिनगर के नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के 4 वरिष्ठ डॉक्टरों को रैगिंग के आरोप में निलंबित कर दिया गया.
जूनियर डॉक्टरों को भूखा रखा गया
रैगिंग मामले को लेकर सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया. खबर के मुताबिक, रैगिंग करने वाले सीनियर डॉक्टर पर आरोप है कि, उन्होंने अपने जूनियर डॉक्टरों को सात दिनों तक बिना खाना-पीना दिए यातनाएं दीं और मानसिक तौर पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. उनसे एक ही नुस्खा 700 बार लिखवाया जाता था. जिसके बाद नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज काउंसिल से इसकी शिकायत की गई. जांच के बाद 2 महिला और दो पुरुष समेत चार डॉक्टरों को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया.