अमरावती/भुवनेश्वर: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है तो वहीं, ओडिशा राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मछुआरों को गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आंध्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन में चार लोगों के मारे जाने की खबर है.
आंध्र में भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने विशाखापत्तनम, अनकापल्ले, अल्लूरी सीताराम राजू, विजयनगरम और श्रीकाकुलम सहित आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय जिलों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव से भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं और जिसके कारण विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में हवा की गति की तीव्रता बहुत अधिक हो गई है.
जीके वेदी मंडल के चत्रैपल्ली में भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गई. राज्य में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राहत बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं. भूस्खलन की घटना छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय राजमार्ग पर हुई. इस अंतरराज्यीय राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात गंभीर रूप से बाधित हुआ है. भारी बारिश की वजह से सीलरू और धारकोंडा के बीच 12 जगहों पर भूस्खलन होने की खबरें प्राप्त हुईं.
ओडिशा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
भुवनेश्वर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को ओडिशा के कई जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी डिप्रेशन के और भी गहरे डिप्रेशन में तब्दील होने के मद्देनजर दी गई है. आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि डीप डिप्रेशन बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में और पुरी से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित है. उन्होंने कहा कि, 9 सितंबर को अगले 3 घंटों में इसके पुरी के पास ओडिशा तट को पार करने की संभावना है.