चंडीगढ़:पंजाब के बठिंडा से अक्सर कस्टम विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर यात्रियों से तस्करी का सामान बरामद करने की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया हैं, जहां कस्टम अधिकारियों ने 32 बोर के कारतूस बरामद किए हैं.
दरअसल, बठिंडा के गांव विरक कलां स्थित सिविल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान दो यात्रियों के हैंडबैग से 32 बोर के दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर बठिंडा पुलिस ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए यात्रियों की पहचान गुड़गांव निवासी विक्रम सिंह और जिला फाजिल्का निवासी गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलाहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
बठिंडा सिविल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से 32 बोर के कारतूस बरामद (ETV Bharat) स्क्रीनिंग के दौरान हैंडबैग से बरामद हुए कारतूस
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी बठिंडा ग्रामीण हिना गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सिविल एयरपोर्ट बठिंडा से सूचना मिली थी कि यात्री विक्रम सिंह और गुरविंदर सिंह बठिंडा से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों कि जब उनके सामान की जांच की गई तो विक्रम सिंह के बैग से 32 बोर के दो खाली कारतूस के खोखे बरामद हुए. इसके साथ ही गुरविंदर सिंह के बैग से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में विरकम सिंह के पास असलहा लाइसेंस है, लेकिन एयरपोर्ट के नियमों के अनुसार यात्री कारतूस या असलहा नहीं ले जा सकता, जिसके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को शिकायत की और मामले में उचित कार्रवाई की गई है.
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में दोनों यात्रियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और ये दोनों कार बाजार में काम करते हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने लापरवाही में अपने बैग में कारतूस होने की जांच नहीं की.
यह भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ के कुख्यात माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस