होसकोटे (बेंगलुरु ग्रामीण): कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की खेत के गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई. घटना होसकोटे तालुक के करिबेरानाहोसाहल्ली गांव में हुई. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच की.
बताया जाता है कि करिबेरानाहोसाहल्ली गांव के मारियाप्पा (70), मुनिअम्मा (60) अपनी बेटी भारती (40) के साथ खेत में गए थे. इसी दौरान दिव्यांग भारती हाथ धोने के लिए गई, तभी वह खेत में बने गड्ढे में गिर गई. इस पर माता और पिता दोनों ही उसे बचाने के लिए दौड़े. फलस्वरूप बेटी भारती को बचाने के क्रम में बेटी के साथ वो दोनों भी डूब गए. इससे तीनों ही लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने शवों को पानी से बाहर निकाला. इस संबंध में होसकोटे पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.