उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

14 साल की लड़की को ब्वॉयफ्रेंड ने घर बुलाया, फिर 4 नाबालिग दोस्तों ने किया गैंगरेप - Gang rape in Ballia - GANG RAPE IN BALLIA

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गैंगरेप का मामला मंगलवार को सामने आया. यहां एक 14 साल की लड़की को उसके प्रेमी ने अपने घर बुलाया, फिर वहां 4 नाबालिग दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया.

Etv Bharat
बलिया में 4 नाबालिगों ने किया गैंगरेप (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:02 PM IST

बलिया:यूपी केबलिया में एक 14 साल की लड़की के साथ चार नाबालिग दोस्तों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बलिया में नाबालिग से गैंगरेप का मामला मंगलवार को सामने आया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने वाले भी नाबालिग हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नबालिग लड़की के साथ चार नबालिग दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

बलिया कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि नाबालिग लड़की की पढ़ाई के दौरान स्कूल में ही एक लड़के से दोस्ती हो गई. वह 21 जून को उससे मिलने उसके घर गई थी. घर पर पहले से ही उसके तीन दोस्त मौजूद थे. चारों ने मिलकर 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप के बाद उन्होंने लड़की को धमकाया कि अगर इसके बारे में उसने किसी को बताया तो वो जिंदा नहीं बचेगी.

लड़की किसी तरह घर पहुंची. जब छात्रा ने आपबीती अपने परिवार के लोगों को बतायी, तो उनके होश फाख्ता हो गये. उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कानूनी कार्रवाई करके उनको जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-वाटर फॉल में नहाते समय नाक में घुसी जोंक, 15 दिन बाद ऑपरेशन से निकाली; डॉक्टर बोले- दिमाग में घुस जाती तो बचना था मुश्किल - leech in nose

ABOUT THE AUTHOR

...view details