उत्तराखंड

uttarakhand

गिरफ्त में हल्द्वानी हिंसा का 'बमबाज', 3 वांटेड समेत 14 आरोपी गिरफ्तार, 4 पेट्रोल बम, कार्बाइन मैगजीन भी बरामद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 5:59 PM IST

three wanted arrest Haldwani violence, हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें तीन वांटेट भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों से 4 पेट्रोल बम, पीएससी जवान से लूटी गई कार्बाइन मैगजीन भी बरामद की है.

Etv Bharat
हल्द्वानी हिंसा में बड़ा एक्शन

हल्द्वानी हिंसा में बड़ा एक्शन. जानकारी देते एसएसपी.

हल्द्वानी: बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हल्द्वानी हिंसा मामले में आज पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में फरार चल रहे तीन वांटेड आरोपी भी शामिल हैं. हल्द्वानी हिंसा मामले के मास्टरमाइंड की अब्दुल मलिक और उसके बेटे के अभी तलाश जारी है.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया बनफूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा में आज 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों पर पुलिस के ऊपर पेट्रोल बम फेंकने, गाड़ियों में आगजनी करने का आरोप है. पुलिस ने पूरे मामले में उपद्रवियों के पास से 4 पेट्रोल बम और हिंसा के दौरान पीएससी जवान से लूटी गई कार्बाइन मैगजीन भी बरामद की है. उन्होंने बताया पकड़े गए 14 आरोपियों में तीन मोस्ट वांटेड आरोपी भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ मोस्ट वांटेड का पोस्टर जारी किया गया था. इनके उनकी घरों की कुर्की होनी थी.

हल्द्वानी हिंसा मामले में तीन वांटेड भी गिरफ्तार.

उन्होंने बताया कि, अभी तक हल्द्वानी हिंसा में 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है. कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं. मोस्ट वांटेड शकील अंसारी (पुत्र जमील अहमदस निवासी इंद्रानगर बड़ी मस्जिद के पास बनभूलपुरा), मौकिन सैफी (पुत्र नईम सैफी, निवासी शहजी मस्जिद के पास गौजाजाली), जियाउल रहमान (पुत्र अखलाख हुसैन, निवासी सरताज कबड्डी लाइन नंबर 8) को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी हिंसा की घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. मामले में मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक और उसके बेटे सहित 6 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

फरार वाटेंड आरोपी-

  1. अब्दुल मलिक (पुत्र अब्दुल रज्जाक).
  2. अब्दुल मोईद (पुत्र अब्दुल मलिक).
  3. तस्लीम (पुत्र साबिर कुरैशी).
  4. अयाज अहमद (पुत्र शकील अहमद उर्फ हाफिज).
  5. वसीम उर्फ हप्पा (पुत्र अनीस सिद्दीकी).
  6. रईस उर्फ दत्तू (पुत्र रफीक अहमद).

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 19, 2024, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details