ETV Bharat / bharat

हरिद्वार डकैती कांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ में ढेर, हिस्ट्री शीटर था मृतक, दूसरे की तलाश तेज, मौके पर पहुंचे आईजी - Police encounter in Haridwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 7:01 AM IST

हरिद्वार में पुलिस पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. वहीं घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग कर रही है. वहीं आईजी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया.

Encounter between police and miscreants in Haridwar
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Photo- ETV Bharat)

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में बालाजी ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. वहीं बीती देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर (Video- ETV Bharat)

डकैती कांड का आरोपी था मृतक: वहीं, बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह ​उर्फ लक्की (पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब) के तौर पर हुई है. सतेंद्र की शिनाख्त शोरूम मालिक ने भी कर दी है. सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हिमाचल के ऊना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था.

वहीं, घटना के लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी. सभी थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी. इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है. बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले. उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे.

पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश जारी है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल की पड़ताल कर रही है.

आईजी ने किया घटनास्थल का मुआयना: मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने आईजी गढ़वाल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे. आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. आईजी गढ़वाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम था और वह पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की था. बाइक सवार एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में लगातार पुलिस लगी हुई है. आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार पुलिस की पीठ थपथपाई है.

पढ़ें-

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में बालाजी ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. वहीं बीती देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर (Video- ETV Bharat)

डकैती कांड का आरोपी था मृतक: वहीं, बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह ​उर्फ लक्की (पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब) के तौर पर हुई है. सतेंद्र की शिनाख्त शोरूम मालिक ने भी कर दी है. सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हिमाचल के ऊना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था.

वहीं, घटना के लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी. सभी थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी. इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है. बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले. उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे.

पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश जारी है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल की पड़ताल कर रही है.

आईजी ने किया घटनास्थल का मुआयना: मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने आईजी गढ़वाल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे. आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. आईजी गढ़वाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम था और वह पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की था. बाइक सवार एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में लगातार पुलिस लगी हुई है. आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार पुलिस की पीठ थपथपाई है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.