उत्तरकाशी: उत्तराखंड में दुर्लभ प्रजाति में शामिल स्नो लेपर्ड यानी हिम तेंदुए की संख्या 124 रिकॉर्ड की गई है. विश्व धरोहर नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व और उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में अक्सर स्नो लेपर्ड का दिखना, इनके कुनबे के बढ़ने का साफ इशारा माना जा रहा था, लेकिन अब आंकड़े सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखंड का हिमालयी क्षेत्र स्नो लेपर्ड का रास आ रहा है. साथ ही उनके प्रवास के लिए मुफीद है.
दरअसल, 30 जनवरी को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक स्नो लेपर्ड से जुड़ी रिपोर्ट जारी की थी. जिसके तहत भारत में 718 स्नो लेपर्ड रिकॉर्ड किए गए हैं. भारत में स्नो लेपर्ड यानी बर्फीली बड़ी बिल्लियों की वैश्विक आबादी का करीब 10-15% हिस्सा हैं. 'भारत में स्नो लेपर्ड की संख्या का आकलन' (Snow Leopard Population Assessment in India) के मुताबिक, लद्दाख में 477, उत्तराखंड में 124, हिमाचल प्रदेश में 51, अरुणाचल प्रदेश में 36, सिक्किम में 21 और जम्मू कश्मीर में 9 स्नो लेपर्ड यानी हिम तेंदुए हैं.
स्नो लेपर्ड पांच हिमालयी राज्यों जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के 100,146 वर्ग किमी बर्फीले जंगलों में फैले हुए हैं. हेमिस नेशनल पार्क, गंगोत्री नेशनल पार्क, कंचनजंगा नेशनल पार्क और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुछ संरक्षित क्षेत्र हैं, जहां स्नो लेपर्ड पाए जाते हैं. उत्तराखंड की बात करें तो चमोली के विश्व धरोहर नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व और उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क स्नो लेपर्ड के घर हैं. जबकि, उत्तरकाशी में देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है.