अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कश्मीरी छात्र की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र को बेसुध हालत में मिला था. इलाज के लिए कश्मीरी छात्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. छात्र का नाम अदनान अल्ताफ मंगलू था. वह जम्मू कश्मीर के बारामूला जिला का रहने वाला था. वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इंटर साइंस साइड की पढ़ाई कर रहा था. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के अनुसार, छात्र की मौत (Kashmiri student died in AMU) करीब 6-7 घंटे पहले हुई थी.
वहीं छात्र की जेब से शीशी भी बरामद की गई थी. छात्र की मौत की जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच शुरु की. छात्र की मौत थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साहब बाग इलाके में हुई. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साहब बाग इलाके में कश्मीरी छात्र अदनान मंगलू किराये के मकान में रहकर एएमयू में पढाई कर रहा था. अदनान मंगलू एएमयू में ग्यारहवीं का छात्र था. रविवार को वह अपने कमरे में बेसुध पाया गया. इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.