कांग्रेस कार्यालय में महिलाओं ने बांधी हरीश रावत को राखी, बदले में मिला ये वचन - हरीश रावत को महिलाओं ने राखी बांधी
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देहरादून स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने साधारण परिवार से आई दर्जनों बहनों से राखी बंधवाई. इतना ही नहीं, बहनों ने हरीश रावत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के बाद उन्हें तिलक लगाया और मिठाई खिलाई. हरीश रावत ने भी जनता के हर समस्या में आगे खड़े रहने का वचन दिया. इस दौरान हरीश रावत ने अपने हाथों से बहनों को उपहार भी भेंट किए. साथ ही जलेबी और भुट्टे की पार्टी भी दी. हरीश रावत ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ पार्टी ध्वज को भी राखी बांधी.