हल्द्वानी के इस वाटिका में भगवान राम से जुड़े जंगलों की दिखेगी झलक - Ramachandra's Forest Research Center at Haldwani
🎬 Watch Now: Feature Video
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वन अनुसंधान केंद्र ने रामायण वाटिका का स्थापना किया है. रामायण वाटिका में वनस्पतियों के माध्यम से भगवान रामचंद्र की जीवनी को दर्शाया गया है.