मंदी के बीच धनतेरस पर खास तैयारी, सोने और चांदी के हल्के आभूषण बढ़ा रहे रौनक
🎬 Watch Now: Feature Video
दीपावली के पावन त्योहार को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस पांच दिवसीय दीप महोत्सव का शुभारंभ धनतेरस से होगा. 25 अक्तूबर को आयुर्वेद के जनक धनवंतरि ऋषि की पूजा होगी. वहीं धनतेरस पर खरीदारी का भी खास महत्व है, जिसके चलते धनतेरस को खरीदारी का महादिन भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल घर में संपन्नता बनी रहती है. दीपावली के नजदीक आते-आते बाजारों की रौनक भी एकाएक बढ़ जाती है. धनतेरस के नजदीक आते ही लोगों में सोना-चांदी खरीदने को लेकर काफी उत्साह भी रहता है. इस बार सोने और चांदी के भाव ऊंचे होने से हल्के आभूषणों में ग्राहकों की दिलचस्पी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है. जिसको देखते हुए आभूषण कारोबारियों ने सोने और चांदी के हल्के आभूषणों के लुभावने डिजाइन तैयार किए हैं.