केदारनाथ दर्शन के बाद सोन नदी में कर रहे थे शराब पार्टी, पुलिस ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ - केदारनाथ दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में सोन नदी के बीच शराब और बीयर पी रहे युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया. पुलिस ने अमर्यादित आचरण कर रहे 6 युवकों को मर्यादा का पाठ पढ़ाया. साथ ही इनके खिलाफ चालान की कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला. केदारनाथ धाम की यात्रा में हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अधिकांश यात्री भक्ति एवं श्रद्धा के भाव से बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. लेकिन कुछ लोग हुड़दंग मचाने के उद्देश्य से यहां पहुंच रहे हैं. सोनप्रयाग में बहने वाली सोन नदी में 6 लोग अर्द्ध नग्न होकर मदिरा और बीयर पी रहे थे. नशे में धुत ये युवक शोरगुल भी कर रहे थे. इसकी सूचना कोतवाली सोनप्रयाग पहुंची. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सोन नदी में नशा कर रहे इन युवकों को मर्यादा का पाठ पढ़ाया गया. इनका चालान भी किया गया. चालान कर जुर्माना भी लिया गया. अपनी करतूत के लिए इन युवकों ने पुलिस से माफी मांगी. उन्होंने बताया कि यह केदारनाथ धाम दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे. पुलिस इस प्रकार के अमार्यादित आचरण करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपट रही है.