दार्जिलिंग Zoo में 5 नन्हें स्नो लेपर्ड का आगमन, जू अधिकारियों में खुशी का माहौल - Snow leopard
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आप दार्जिलिंग धूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. बंगाल सफारी के बाद दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में पांच नए मेहमानों का आगमन हुआ है. जूलॉजिकल पार्क में हाल ही में एक हिम तेंदुए ने पांच शावकों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि पांच नए शावकों के आने से अब दार्जिलिंग चिड़ियाघर में हिम तेंदुओं की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. दार्जिलिंग के इस लोकप्रिय चिड़ियाघर ने इस घटना को लेकर एक 'रिकॉर्ड' बनाया है. पार्क के अधिकारियों का मानना है कि भविष्य में ये शावक पर्यटकों के मुख्य आकर्षणों में से एक होंगे. दार्जिलिंग चिड़ियाघर में लाल पांडा भी हैं. आमतौर पर पर्यटक उन्हें देखने के लिए चिड़ियाघर आते हैं लेकिन अब पर्यटक हिम तेंदुए को देखने के लिए भी आएंगे. जू के सूत्रों के मुताबिक इससे पहले हिम तेंदुए के दो शावक अप्रैल 2021 में यहां पैदा हुए थे. इस महीने की शुरुआत में पैदा हुए पांच शावकों में दो मादा और तीन नर हैं.