केदारनाथ में बिछड़ गई थी कानपुर की बुजुर्ग महिला, पुलिस ने परिजनों से मिलाया तो निकले आंसू - उत्तराखंड मित्र पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थयात्री अपने परिजनों से बिछड़ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की मदद से यात्रियों की खोज की जा रही है. साथ ही कई तीर्थयात्री अपना सामान जहां-तहां खो दे रहे हैं. उनकी भी मदद के लिए पुलिस जवान तत्पर नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने परिवार से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलवाया. जिससे उसकी आंखू से खुशी के आंसू निकलने लगे.
केदारनाथ यात्रा पर आई 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी निवासी कानपुर अपने बच्चों से बिछड़ गई थी. इनके खो जाने से बच्चे और अन्य परिजन काफी परेशान थे. पुलिस आरक्षी मोहन सिंह बोहरा ने केदारनाथ धाम में अलग-अलग दुकानदारों से पूछताछ कर और अपने स्तर से खोज कर सकुशल परिवार से बुजुर्ग महिला को मिलाया है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस जवान मोहन सिंह बोहरा और उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें: विदेशी मेहमानों से रूबरू होंगे मित्र पुलिस के विशेष प्रशिक्षित जवान, G 20 के तीसरे कार्यक्रम के लिए कसी कमर
वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ धाम यात्रा पर आई श्रद्धालु रत्ना गोयल का बैग और उसमें रखा मोबाइल समेत नकदी खो गई थी. तभी आरक्षी मोहन सिंह बोहरा ने उनके मोबाइल की डिटेल्स सर्विलांस सेल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में नियुक्त आरक्षी राकेश सिंह को दी. जिसके बाद उनको बैग और मोबाइल वापस लौटाया गया. तीर्थयात्रियों ने मित्र पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान वास्तव में केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहा है.
ये भी पढ़ें: बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक