बिल्ली के बच्चे पर प्यार दुलार लुटा रहा बंदर, देखें दिल को छू लेने वाला नजारा - tehri latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
टिहरी (उत्तराखंड): मां तो सिर्फ मां होती है, उसका सिर्फ ममता से सरोकार होता है. जब बच्चे मुश्किलों में घिर जाते हैं, मां पूरी कायनात पर भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही इन दिनों उत्तराखंड के टिहरी में देखने को मिल रहा है. जहां एक बंदर बिल्ली के बच्चे को सीने से चिपका कर घूम रही है, जो कौतूहल का विषय बना हुआ है. जबकि अलग-अलग स्वभाव वाले दो जानवर एक दूसरे से दूर रहना ही सही समझते हैं. लेकिन कई बार उनके बीच भी गजब का बंधन देखने को मिलता है. वहीं उत्तराखंड के नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पार्क के समीप एक बंदर बिल्ली के बच्चे को अपने सीने से चिपकाए दिखाई दिया. बंदर जहां भी जा रहा है बिल्ली के बच्चे को अपने साथ लेकर जा रहा है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. जैसे ही लोग बंदर के नजदीक जाने की कोशिश कर रहे हैं तो बंदर उन्हें डरा कर बिल्ली के बच्चे को लेकर दूर भाग रहा है. वहीं बिल्ली का बच्चा बंदर को मां समझ कर सीने से लिपट रहा है. बताया जा रहा है कि बंदर काफी दिनों से बिल्ली के बच्चे को अपने सीने से लगाकर घूम रहा है. वहीं इंसान जहां एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना पाले रखता है, वहीं यह बंदर प्यार और ममता का संदेश दे रहा है.