काशीपुर SDM का अवैध खनन के खिलाफ एक्शन, CCTV में भागते दिखे वाहन चालक - CCTV में भागते दिखे वाहन चालक
🎬 Watch Now: Feature Video
अवैध खनन की शिकायत पर काशीपुर उप जिलाधिकारी ने लगातार 3 दिन तक रात में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से वाहन चालक और कंडक्टरों में अफरा तफरी मच गई और वो मौके से भागते दिखे. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया. उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात छापेमारी के दौरान कुछ गाड़ियां अलीगंज रोड से बहल पेपर मिल की तरफ भाग गईं. 4 गाड़ियों का चालान परिवहन विभाग के द्वारा कराया गया है. प्रत्येक गाड़ी का 15 हजार रुपए का चालान किया गया. इसके अलावा आज सुबह कुंडेश्वरी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर 80 हजार रुपए का चालान किया गया है. दो दिनों में एसडीएम ने महुआखेड़ागंज के पास छापामारी की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST