कोटद्वार में 15 फीट लंबा अजगर देख लोगों के उड़े होश, बकरी को निगलने की कर रहा था तैयारी, तभी... - काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 12, 2023, 9:51 PM IST
उत्तराखंड में बार-बार मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते-होते बारिश से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव की समस्या भी देखी जा रही है. ऐसे में जलीय जीव भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं. मंगलवार को कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में एक 15 फीट का अजगर दिखाई दिया. अजगर ने बकरी को निवाला बनाने के लिए हमला किया लेकिन बकरी पालक ने किसी तरह बकरी को अजगर की कैद से छुड़ाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा.