देर रात डीएम खुराना ने जोशीमठ राहत शिविर का लिया जायजा, प्रभावितों की सुनी परेशानियां - जोशीमठ ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17427125-thumbnail-3x2-dmnews.jpg)
जोशीमठ में भू धंसाव से प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने खुद देर रात राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने प्रभावितों से कहा कि कहीं पर किसी चीज की आवश्यकता होगी तो उन्हें अवगत कराएं. किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. बता दें कि बीते दिन ईटीवी भारत ने सिंगधार राहत शिविर जाकर रियलिटी चेक किया था. इस दौरान पीड़ितों ने अपना दुखड़ा सुनाया था. उन्होंने मैगी खाकर रात गुजारने की बात भी कही थी. वहीं, डीएम खुराना का कहना है कि प्रभावित परिवारों की आजीविका से लेकर रहने खाने में हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सभी राहत शिविरों में हेल्पलाइन नंबर चस्पा करने और प्रभावित लोगों तक हर प्रकार से मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.वहीं बीते दिन ईटीवी भारत ने लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया था. वहीं पीडब्ल्यूडी के एक भवन को बड़ी दरारें आने के कारण खाली करा लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST