खराब मौसम के चलते हल्द्वानी में उतरा CM धामी का हेलीकॉप्टर, सड़क मार्ग से गए उधमसिंह नगर - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
🎬 Watch Now: Feature Video
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर ने उधम सिंह नगर के लिए उड़ान भरी, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर उधम सिंह नगर उतरने के बजाय हल्द्वानी के एफटीआई के मैदान में उतारा गया. बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर में खराब मौसम और कोहरे के चलते सीएम धामी का हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका. जिसके बाद हेलीकॉप्टर को हल्द्वानी में उतारा गया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी सड़क से उधम सिंह नगर के लिए रवाना हो गए. हल्द्वानी में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले को लेकर आंदोलन जारी है. लिहाजा, बिगड़े हालत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा चाक-चौबंद की थी. एफटीआई मैदान पहुंचने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने पहले ही बंद कर दिया था. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उधम सिंह नगर में एबीवीपी छात्रसंघ के समारोह में भाग लेना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST