रंगारंग कार्यक्रमों से साथ संपन्न हुआ नंदा देवी मेला, लोकगायकों ने बांधा समां - Almora Nanda Devi mela news
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 28, 2023, 5:23 PM IST
अल्मोड़ा का ऐतिहासिक व धार्मिक नंदा देवी मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है.बुधवार को मां नंदा सुनंदा की मूर्ति विर्सजन के बाद रात्रि में एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड के लोक गायक इंदर आर्या ने अपने आवाज का जादू बिखेरा. देर रात तक चले कार्यक्रमों में पिछले सात दिनों ने प्रसिद्ध लोक गायक दीवान कनवाल, महिपाल मेहता, राकेश खनवाल सहित दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वहीं दर्शकों ने देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया. साथ ही जमकर ठुमके भी लगाए. सात दिनों तक चले मेले में हुए रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां अनेक सांस्कृतिक दलों ने झोड़ा, छपेली नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को कुमाऊं की संस्कृति से अवगत कराया.