स्पोर्ट्स एडवेंचर स्थल औली में जमकर हुई बर्फबारी, खिलाड़ियों ने दिखाये करतब - समापन समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2568049-403-c9789ff7-ede7-4fed-97b4-d1a3836a20cb.jpg)
चमोली: विश्व प्रसिद्ध चमोली के हिम-क्रीड़ा-स्थल औली में राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आज संपन्न हुई. चैम्पिनशिप के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने भारी बर्फबारी के बीच स्कीइंग खेलों में कई करतब दर्शकों को दिखाए. समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान जोशीमठ आईटीबीपी के डीआईजी गंभीर सिंह मौजूद रहे.उत्तराखंड पर्यटन कि ओर से गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को 25 हजार, सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी को 15 हजार और कांस्य पदक विजेता को 10 हजार रुपये के चैक प्रदान किये.