पहाड़ को फिर मिला दर्द, आखिर सीमाओं पर जवानों की शहादत का ये सिलसिला कब थमेगा? - श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2493327-952-15a1da2c-612a-4818-a74c-27c96778971f.jpg)
कुछ उसूलों का नशा था, कुछ मुकद्दश के ख्वाब थे, हर जमाने में शहादत के यही अस्बाब थे... देवभूमि में जहां अभी शहीदों की चिताओं की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कश्मीर के पुलवामा में एक और जवान शहीद हो गया. आज सुबह लोगों की आंखें खुली भी नहीं थी कि फिर चार जवानों की शहादत की खबर ने सभी के दिलों को झकझोर कर रख दिया.