हरिद्वार में महिलाओं ने जमकर किया गरबा, जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाता है ये फाउंडेशन - महिला उत्थान और जरूरतमंद बच्चों की सेवा
🎬 Watch Now: Feature Video
शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) पर चारों ओर डांडिया की धूम मची हुई है. ऐसा ही डांडिया कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित होता है. जो कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. दरअसल, हरिद्वार के एक होटल में नई उड़ान फाउंडेशन की ओर डांडिया आयोजित की गई. जिसमें 150 से ज्यादा युवतियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र डांडिया और गुजराती गरबा रहा. बता दें कि नई उड़ान फाउंडेशन हरिद्वार और आसपास के इलाकों में गरीब बच्चों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट चला रहा है. नई उड़ान फाउंडेशन की संस्थापक विनीता गुनियाल ने बताया कि इस कार्यक्रम से जो भी पैसा फाउंडेशन को मिलता है, उसे महिला उत्थान और जरूरतमंद बच्चों की सेवा के लिए लगाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST