उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर पहाड़ी कटान किया जा रहा. इसके चलते यहां चारधाम यात्रा की राह में कई परेशानियां खड़ी हो रही हैं. पहले यहां कई जगहों पर डेंजर जोन नासूर बने हुए थे, वहीं अब यहां एक और नया डेंजर जोन विकसित होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके चलते यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है.
अनियंत्रित पहाड़ी कटान से बढ़े खतरे के चलते यमुनोत्री हाईवे पर दो अप्रैल यानी आज से 12 अप्रैल तक आवाजाही बंद कर दी गई है. चारधाम यात्रा के लिए किसाला खनेडा गांव की तलहटी पर डेंजर जोन विकसित होने की आशंका जताई जा रही है. इसे देखते हुए यमुनोत्री हाईवे पर आज से 12 अप्रैल तक आवाजाही बंद रहेगी.वहीं लोगों का कहना है कि यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य के कारण मानकों को ताक में रखकर पहाड़ी कटान किया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड की धामी सरकार ने सफाई कर्मचारियों का बढ़ाया मानदेय, अब मिलेगा ₹500 प्रतिदिन
यमुनोत्री हाईवे पर पौलगांव से पालीगाड़ तक ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, हाईवे के ऊपरी हिस्से में चट्टान खिसकने से खतरा बढ़ गया है. एसडीएम शालिनी नेगी ने एनएच व निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.