उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में भंगेली गाड़ के पास बीते 29 जुलाई को पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी अभी तक मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया है. आलम यह है कि इस टूटे रास्ते से यात्री जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग (Walking path connecting Yamunotri Dham) अभी तक सही ढंग से सुचारू नहीं हो पाया है, लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक पैदल रास्ते का निर्माण (creation of alternative walkways) तो किया है, लेकिन यह रास्ता बेहद ही संकरा और खतरनाक है. जिससे आवाजाही के दौरान तीर्थयात्री दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. यात्रियों ने जिला प्रशासन की कार्यशैली और मार्ग निर्माण पर सवाल उठाये हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के गीता भवन में दिखा बप्पा का जीवंत रूप, पलक झपकाते और सूंड हिलाते दिखें विघ्नहर्ता
यात्रियों ने कहा यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग को सही से नहीं बनाया गया है. यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर 29 जुलाई को भूस्खलन हुआ था. जिससे भंगेली गाड़ के पास रास्ते का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस स्थान पर लोनिवि ने अभी तक रास्ते का निर्माण नहीं किया है. जबकि प्रशासन ने 29 जुलाई से लगातार चार दिनों तक यमुनोत्री की यात्रा बंद रखी. इस दौरान लोनिवि ने एक वैकल्पिक रास्ता बनाया है, जो बेहद ही संकरा और खतरनाक है.