उत्तरकाशी: पुरोला में वर्ष 2006 में स्वीकृत जखोल धारा डेढ़ किमी मोटरमार्ग का निर्माण 16 वर्ष बाद भी नहीं हो सका है. शासन-प्रशासन की इस उदासीनता पर ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है. इसी को लेकर अब धारा गांव की मातृशक्ति ने बीड़ा उठाया है. महिलाओं ने बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने जल्द मोटरमार्ग का निर्माण न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल, मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव विहार के धारा गांव के लिए वर्ष 2006 में जखोल से धारा डेढ़ किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति राज्य सेक्टर से हुई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने 16 वर्ष बाद भी इस डेढ़ किमी मोटर मार्ग का निर्माण नहीं किया है. इस संबंध में ग्रामीण कई बार लोनिवि के अभियंताओं के चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ें- ठेकेदार ने पत्थर डालकर बंद कर दी सड़क, ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा, वीडियो वायरल
बीते महीने नवंबर में भी ग्रामीणों ने इस संबंध में गांव में बैठक की थी. जब कोई समाधान निकलता नहीं दिखा तो गांव की महिलाओं ने बैठक कर शीघ्र मोटरमार्ग निर्माण की कार्रवाई शुरू न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक में ग्राम प्रधान जयवीरी देवी, गुलाबी देवी, राजेंद्री, बनासी, शांता,रामी, जानकी आदि ने मौर्चा संभाला.
ग्राम प्रधान धारा जयवीरी देवी ने बताया कि जखोल धारा डेढ़ किमी मोटरमार्ग वर्ष 2006 में राज्य सेक्टर से स्वीकृत है. यहां 120 मीटर भाग गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में है लेकिन लोनिवि द्वारा अभी तक भूमि स्थानांतरित संबंधित पत्रावली तैयार नहीं की गई है, जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार सहमति दी जा चुकी है. वहीं, अधिशासी अभियंता लोनिवि पुरोला दीपक कुमार ने बताया कि गोविंद पशु विहार, लोनिवि व राजस्व विभाग के संयुक्त निरीक्षण के बाद ही मोटर मार्ग निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी.