उत्तरकाशी: जनपद में रविवार को चटक धूप के बाद सोमवार को उत्तरकाशी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है. सुबह से ही जनपद मुख्यालय और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. हालांकि हर साल मार्च महीने तक पहाड़ो में गर्मी शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार ठंड लौटकर वापस आ रही है.
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय और आसपास के इलाकों में सुबह से लगातार हल्की बारिश जारी है. वहीं ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी शुरू हो गई है. जनपद के ऊंचाई वाले इलाके जैसे हर्षिल घाटी, मोरी क्षेत्र और गीड पट्टी के दर्जनो गांव में अभी भी बर्फ जमी हुई है. ऐसे में गांव का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से बार-बार टूट रहा है.
वहीं, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मार्च महीने में हो रही बारिश और बर्फबारी प्रत्याशियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. बारिश प्रत्याशियों की जनसभाओं में खलल डाल सकती है. जिससे बारिश के दौरान होने वाली जनसभाओ में राजीनीतिक दलों को भीड़ जुटाने के लिए मसशक्त करनी पड़ सकती है.