ETV Bharat / state

पहली बार गंगोत्री धाम में बनाया गया पोलिंग बूथ, संत समाज ने जताई खुशी - गंगोत्री धाम में मतदान

गंगोत्री धाम में 3,140 मीटर की ऊंचाई पर पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया. गंगोत्री धाम में 141 संत समाज के मतदाता हैं. जिनमें 8 महिलाएं भी हैं. मतदाता साधुओं ने बताया कि इससे पहले उन्हें अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए करीब 25 किमी दूर जाना पड़ता था. लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा गंगोत्री धाम में ही मतदान केंद्र बनवाने से राहत मिली है.

गंगोत्री धाम में बनाया गया पोलिंग बूथ.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:58 PM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश के इतिहास में पहली बार चुनाव के दृष्टिगत गंगोत्री धाम में 3,140 मीटर की ऊंचाई पर मतदान केंद्र बनाया गया. इस मतदान केंद्र को लेकर साधु समाज के लोग उत्साहित नजर आए. वहीं, गंगोत्री धाम में बने इस पोलिंग बूथ में संतों ने मतदान करने को एक अलग ही आनंद बताया. गंगोत्री धाम में बने इस पोलिंग बूथ से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

गंगोत्री धाम में बनाया गया पोलिंग बूथ.

बता दें कि गंगोत्री धाम में 3,140 मीटर की ऊंचाई पर पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया. गंगोत्री धाम में 141 संत समाज के मतदाता हैं. जिनमें 8 महिलाएं भी हैं. मतदाता साधुओं ने बताया कि इससे पहले उन्हें अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए करीब 25 किमी दूर जाना पड़ता था. लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा गंगोत्री धाम में ही मतदान केंद्र बनवाने से राहत मिली है. वे बताते हैं कि इस बार उन्होंने अपनी कुटिया से बाहर निकलते ही मतदान किया है.

वहीं, साध्वी धर्मनिष्ठ गिरी का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार मतदान किया है. जिसके बाद वे बेहद खुश और उत्साहित हैं. बुजुर्ग साधुओं ने भी गंगोत्री धाम में बनाए गये जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस उम्र में वे 25 किमी दूर मतदान के लिये नहीं जा सकते थे. लेकिन इस बार धाम में ही पोलिंग बूथ बनने से उन्हें मतदान में काफी सहूलियत मिली है.

उत्तरकाशी: प्रदेश के इतिहास में पहली बार चुनाव के दृष्टिगत गंगोत्री धाम में 3,140 मीटर की ऊंचाई पर मतदान केंद्र बनाया गया. इस मतदान केंद्र को लेकर साधु समाज के लोग उत्साहित नजर आए. वहीं, गंगोत्री धाम में बने इस पोलिंग बूथ में संतों ने मतदान करने को एक अलग ही आनंद बताया. गंगोत्री धाम में बने इस पोलिंग बूथ से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

गंगोत्री धाम में बनाया गया पोलिंग बूथ.

बता दें कि गंगोत्री धाम में 3,140 मीटर की ऊंचाई पर पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया. गंगोत्री धाम में 141 संत समाज के मतदाता हैं. जिनमें 8 महिलाएं भी हैं. मतदाता साधुओं ने बताया कि इससे पहले उन्हें अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए करीब 25 किमी दूर जाना पड़ता था. लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा गंगोत्री धाम में ही मतदान केंद्र बनवाने से राहत मिली है. वे बताते हैं कि इस बार उन्होंने अपनी कुटिया से बाहर निकलते ही मतदान किया है.

वहीं, साध्वी धर्मनिष्ठ गिरी का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार मतदान किया है. जिसके बाद वे बेहद खुश और उत्साहित हैं. बुजुर्ग साधुओं ने भी गंगोत्री धाम में बनाए गये जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस उम्र में वे 25 किमी दूर मतदान के लिये नहीं जा सकते थे. लेकिन इस बार धाम में ही पोलिंग बूथ बनने से उन्हें मतदान में काफी सहूलियत मिली है.

Intro:हेडलाइन- गंगोत्री धाम मतदाता। Slug- Uk_uttarkashi_vipin negi_gangotri dhaam voters_11april 2019.(exclusive). उत्तरकाशी। मैने पहली बार मतदान किया है। गंगोत्री धाम ही नहीं बल्कि जीवन मे भी पहली बार ही वोट किया है। यह कहना है गंगोत्री धाम की साध्वी धर्मनिष्ठ गिरी जी का। जो एक गंगोत्री धाम की 8 महिला मतदाताओं में से एक है। गंगोत्री धाम में 3140 मीटर की ऊंचाई पर प्रदेश के निर्वाचन इतिहास में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया। गंगोत्री धाम में पहली बार मतदान केंद्र बनने से साधु समाज के लोग उत्साहित नजर आए। कहा कि गंगोत्री धाम में मतदान करने का अपना एक अलग आनंद है। निर्वाचन आयोग की इस पहल का सबने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गंगोत्री धाम से etv bharat की खास रिपोर्ट।


Body:वीओ-1, गंगोत्री धाम में 3140 मीटर की ऊंचाई पर पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया। धाम में 141 साधु समाज के मतदाता हैं। जिनमे 8 महिला मतदाता हैं। etv bharat की टीम गंगोत्री धाम पहुंची और धाम के मतदाताओ से मतदान के उत्साह को लेकर बातचीत की। गंगोत्री के मतदाताओ से etv भारत की exclusive बातचीत। साधु समाज के साधुओं ने बताया कि इससे पहले उन्हें अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए धराली,मुखबा या हर्षिल करीब 25 किमी दूर जाना पड़ता था। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने गंगोत्री धाम में ही मतदान केंद्र बनाया है। तो साधु समाज के लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और कुटिया से बाहर निकलते ही अपना मतदान किया।


Conclusion:वीओ-2, गंगोत्री धाम में गुरुवार को निर्वाचन आयोग के तय समयानुसार मतदान शुरू हो गया था। मतदान केंद्र गंगोत्री धाम में बनने से साधु समाज मे खासा उत्साह था। साध्वी धर्मनिष्ठगिरी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का पहला मतदान किया है। वह बहुत खुश और उत्साहित हैं। साथ ही अन्य बुजुर्ग साधुओं ने कहा कि वह अपनी उम्र के कारण अब 25 किमी दूर मतदान के लिये नहीं जा सकते थे। इसलिए जिला प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं साधु समाज के लिए गंगोत्री में की है। वह काबिलेतारीफ है। साधु समाज लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी करते हुए उत्साहित नजर आया। बाईट- साध्वी धर्मनिष्ठगिरी ।। बाईट- साधु,गंगोत्री धाम।। बाईट- साधु,गंगोत्री धाम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.