उत्तरकाशी: इनदिनों उत्तराखंड के अंचलों में पांडव नृत्य की धूम मची हुई है. ऐसे में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत का पांडव नृत्य करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक धनुष-बाण लिए ढोल-दमाऊं की थाप पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ ऐसा ही एक वीडियो बीते दिनों कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी वायरल हुआ था. जिसमें वह नृत्य करते नजर आ रहे थे. वहीं, ऐसा ही एक वीडियो गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का भी इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गंगोत्री विधायक अपने गांव में पुरोहित के साथ हाथ में धनुष-बाण लिए पांडव नृत्य करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: शुभ मुहूर्त के बाकी हैं केवल 9 दिन, इन तारीखों पर जोड़ सकते हैं 'पवित्र रिश्ता'
दरअसल, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत दो दिन पहले अपने गांव ढुंगाल गांव में पांडव नृत्य में शामिल हुए थे. जहां वह एकाएक ढोल दमाऊ की थाप पर नृत्य करते नजर आए. वहीं, ग्रामीणों ने भी विधायक के इस पांडव नृत्य की जमकर सराहना की. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक गांव के पुजारी के साथ पांडव नृत्य करत रहे हैं. साथ ही पांडव पश्वा और ग्रामीण भी विधायक के इस नृत्य का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.